औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत मोगीनंद इलाके से एक युवक का शव बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने मोगीनंद के पास प्रताप ठेकेदार के घर के सामने एक शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही काला अम्ब पुलिस ने मौके पर पहुंची। मौके पर पहुँच कर पुलिस को ढलान में पेड़ो के पास एक गला सड़ा शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भिजवाया।
मृतक की पहचान राजीव उम्र 24 वर्ष पुत्र लाखन सिंह, निवासी जलालनगर, तहसील ओला जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस को परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक शराब का आदी था और 16 फरवरी से लापता था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मामले में आगामी जांच जारी है।