आबकारी विभाग ने 1082 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की

    0
    160

    आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस ने आज यहां बताया कि आबकारी विभाग की विभिन्न टीमों द्वारा दिसंबर माह के दौरान अब तक एक विशेष अभियान के तहत राज्य में अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। विभाग के अधिकारियों ने 1082 बल्क लीटर अवैध शराब राज्य के विभिन्न जिलों से बरामद की है तथा 37,857 लीटर लाहन भी बरामद करके नष्ट की है। विभाग की टीमों ने नियमित निरीक्षण तथा गुप्त सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई है।

    उन्होंने कहा कि आबकारी जिला नूरपुर के अधिकारियों की एक टीम ने 2 कार्रवाईयों के अंतर्गत 13 दिसंबर को सहायक आयुक्त आबकारी नूरपुर के नेतृत्व में बनी एक टीम ने बसंतपुर तथा उसके साथ लगते इलाके में छापेमारी करके 16000 लीटर लाहन को नष्ट किया। इसके अतिरिक्त 15 दिसम्बर को इंदौरा उप-मण्डल के अंतर्गत आने वाले उलेहरियां, बरोटा तथा बसंतपुर के इलाकों में टीम द्वारा ड्रमों में तथा जमीन में गड्डे खोदकर छिपाई गई 15000 लीटर लाहन को नष्ट किया।

    विभाग के बिलासपुर जिले के अधिकारियों की एक टीम ने भी गुप्त सूचना के आधार पर 12 दिसम्बर को दबाट, माजरी तथा लेहड़ी के इलाकों में छापेमारी के दौरान 2 कच्ची भट्टियां तथा कच्ची लाहन से भरे ड्रम में रखी 2450 लीटर लाहन सहित भट्टियों को भी पूरी तरह से नष्ट किया गया।

    उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को ही एक अन्य मामले में विभाग के चम्बा जिला के अधिकारियों की एक टीम ने कोलका के जंगलों में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान कुल 2000 लीटर लाहन को नष्ट किया गया। जिला सोलन से 323 बल्क लीटर, जिला मंडी से 217 बल्क लीटर तथा जिला ऊना से 211 बल्क लीटर अवैध शराब दिसंबर माह में ही बरामद की है। कुल 1082 बल्क लीटर अवैध शराब प्रदेश के सभी जिलों से बरामद की गयी है तथा इसके साथ ही कुल 37,857 लीटर कच्ची लाहन को भी विभाग के विभिन्न जिलों के अधिकारियों की टीमों द्वारा नष्ट किया गया है।

    आबकारी आयुक्त ने बताया कि आगे भी इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी व अवैध कारोबार करके सरकार के राजस्व को हानि पहुंचाने वालों पर कड़ी निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी संदर्भ में आबकारी आयुक्त यूनुस ने सभी नागरिकों से आहवान किया है कि वह अवैध शराब व कारोबार से जुड़ी कोई भी सूचना विभाग के दूरभाष नम्बर 0177-2620426 तथा बवदजतवसतववउीु/हउंपसण्बवउ पर साझा करें, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर रोक लगाई जा सके।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here