समग्र शिक्षा अभियान के तहत सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज पीएमश्री स्कूलों के छात्रों के लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान पीएमश्री स्कूलों के छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत।
मीडिया से बात करते हुए जिला उपनिदेशक उच्च शिक्षा मोहिराम चौहान ने बताया कि सिरमौर जिला में कुल 14 पीएमश्री स्कूल चल रहे हैं जिनमें 11 वरिष्ठ पाठशालाएं जबकि 3 प्राथमिक स्कूल शामिल है और उन सभी स्कूलों के 120 छात्र जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है।
उन्होंने कहा कि पीएम श्री योजना के तहत इन सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कई तरह के कार्यक्रम चल रहे हैं और उसी कड़ी में यह जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जिसमें बच्चे विभिन्न प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखा रहे है। उन्होंने कहा कि बच्चों को यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान डिजिटल टेक्नोलॉजी के बारे में भी जानकारी दी जा रही है साथ ही बच्चे सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी अपना प्रदर्शन कर रहे है।
उन्होंने कहा कि बच्चों के अंदर कैसे स्किल डेवलपमेंट को लेकर भावना उत्पन्न हो और वोकेशनल एजुकेशन का विकास कैसे हो उसको लेकर इन स्कूलों में विशेष प्रयास जा रहे हैं।


