संगड़ाह : सिरमौर जिला के उपमंडल के संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले कालथ मंदिर के पास शनिवार सायं हुए कार दुर्घटना में में जहां 1 युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं कार में मौजूद युवती की हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार डिग्री कॉलेज संगड़ाह में पढ़ रही रजाणा गांव की घायल युवती को मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया है वह बेसुध है। क्षेत्र के मंडोली गांव के मृतक 29 वर्षीय मुकेश कुमार अपनी टियागो कार HP-79-2309 से संगड़ाह से रजाणा जा रहे थे और मोड़ पर अनियंत्रित होकर कार करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
DSP संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने बताया कि, हादसे के कारणों को लेकर तहकीकात जारी है।
गौरतलब है कि पिछले 1 माह में PWD Division संगड़ाह की खस्ताहाल सड़कों पर रजाणा, अंधेरी व शिवपुर में हुए 4 Accident में 5 लोग जान गंवा चुके हैं। पंचायत समिति संगड़ाह के पूर्व अध्यक्ष मेलाराम शर्मा ने स्थानीय विधायक एवं हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार को क्षेत्र की सड़कों में सुधार की राय दी। उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले राजगढ़ में पच्छाद के विकास के दावे संबंधी बयान जारी करने वाले विनय कुमार व उनसे पहले 6 बार क्षेत्र के MLA रहे उनके पिता जी अपने हल्के को NH तो दूर राज्य उच्च मार्ग से भी नहीं जोड़ सके।


