श्री रेणुका जी : श्री रेणुका जी के विधायक विनय कुमार के विकासात्मक कार्यों तथा सरल स्वभाव से प्रभावित होकर आज ग्राम पंचायत भोंन कढ़ियाना के वर्तमान प्रधान राजेश भारद्वाज ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। राजेश भारद्वाज पूर्व में भाजपा मंडल रेणुका जी ओबीसी युवा मोर्चा के महामंत्री रहे है तथा उन्होंने भाजपा से आहत, हताश और निराश, अत्यधिक दुःखी होकर थामा कांग्रेस का दामन थामा है।


