आवारा कुत्तों से परेशान महिलाएं पहुंची डीसी के द्वार, आवारा कुत्तों से क्षेत्र में गन्दगी का आलम

    0
    156

    नाहन : नाहन शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ती आवारा कुत्तों की संख्या को लेकर महिलाएं आज डीसी के द्वारा पहुंची हैं । महिलाओं का आरोप है कि कुछ क्षेत्रों में लोगों ने अपने घरों में इन आवारा कुत्तों को भारी संख्या में शरण दी है जिससे आसपास रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हुआ है । गली मोहल्ले से निकलना छोटे बच्चों व महिलाओं का मुश्किल हुआ है तो वहीं चारों तरफ गंदगी का आलम है । आरोप है कि समस्या को लेकर जिला प्रशासन को अवगत करवाया जाए तो आनाकानी करते हुए संबंधित अधिकारी भी पाला झाड़ते नजर आते हैं । 

    डीसी के द्वारा पहुंची स्थानीय महिलाओं ने बताया कि नाहन के चौहान का बाग क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है । यहां  एक स्थान पर करीब 40 से 50 कुत्ते रखे गए हैं जिनको खुले में छोड़ा जाता है जिससे क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी का आलम है वहीं छोटे बच्चों महिलाओं पर यह कुत्ते हमला करते हैं यहां से गुजरा तक अब लोगों का मुश्किल हो चला है ।

    उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर कई बार नगर परिषद व जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करवाया गया।  लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है । उन्होंने कहा कि अगर जल्द समाधान ना हुआ तो क्षेत्र के लोगों को उग्र आंदोलन करने पर भी मजबूर होना पड़ेगा। आज डीसी सिरमौर को शिकायत सौंपी गई हैं । जिसमें जल्द समाधान की गुहार लगाई हैं ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here