मुख्य सचिव करेंगे जिला के फ्लैगशिप व नवाचार कार्यों की समीक्षा

    0
    257

    नाहन 10 अगस्त : हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना आगामी 23 अथवा 24 अगस्त को जिला सिरमौर में विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियान्वित किये जा रहे प्रदेश सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों तथा नवाचार के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस संबंध में वीरवार को उपायुक्त कार्यालय सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।

    अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा किये गये नवाचारों की जानकारी प्राप्त की तथा अधिकारियों से ऐसे कार्यों की पीपीटी आगामी 16 अगस्त तक तैयार करके सहायक आयुक्त को सौंपने के लिए कहा।

    सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, एसडीएम रजनेश कुमार सहित लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत, वन के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here