सिरमौर के टैक्सी चालकों के हितों की रक्षा करना मेरी जिम्मेवारी : हर्षवर्धन चौहान

    0
    438

    नाहन : शिलाई से विधायक व हिमाचल सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि शिमला टैक्सी यूनियन के बीच उपजे विवाद को जल्द सुलझाया जाएगा । उन्होंने कहा कि सिरमौर टैक्सी चालकों के हितों की रक्षा का नाम की जिम्मेवारी है जिसे बखूबी निभाया जाएगा। हर्षवर्धन चौहान नाहन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

    हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि टैक्सी यूनियन के बीच उपजे विवाद को लेकर सरकार गंभीर है और खुद उन्होंने यह मामला मंत्रिमंडल में उठाया है । साथ ही व्यक्तिगत तौर पर इस बारे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मुलाकात की है।  उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा । वहीं एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कहा कि उनके मंत्रिमंडल के सदस्य द्वारा इस विवाद को लेकर दिए गए आपतिजनक  बयान के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और यदि कोई ऐसा बयान दिया गया है तो वह उचित नही है।

    उन्होंने कहा कि राजधानी शिमला में सभी लोगों को काम करने का अधिकार है और सिरमौर जिला के लोग दशकों से यहां काम कर खासकर पर्यटन कारोबार को आगे बढाने में सिरमौर ममक लोगो का अहम योगदान है।

    मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहले उपचुनाव और फिर विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी बौखला गई है और यही कारण है कि प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ अनाप-शनाप बयान बाजी भाजपा के नेता कर रहे है उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो गारंटीयां प्रदेश की जनता को चुनावी समय में दी है उसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा । मंत्री चौहान ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए वाटर सेस के विरोध किया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि इससे प्रदेश की आमदनी में बड़ा इजाफा होने वाला है उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर जैसे बड़े नेता वाटर सेस इसका विरोध कर रहे जिन से ऐसी उम्मीद नहीं की गई।

    मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि भाजपा नेताओ को अभी से  लोकसभा चुनाव में हार की आहत सुनने को मिल रहे है जिसे  देखते हुए अभी से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल के दौरे कर रहे है जो साफ तौर पर दर्शाता है कि बीजेपी की अभी से लोकसभा चुनाव में चिंताएं बढ़ा दी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here