संगड़ाह : उपमंडल संगड़ाह के तहत आने वाले शिवपुर भवाई मार्ग पर बीती रात को एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक शिवपुर से भवाई की तरफ जा रही एक अल्टो गाड़ी अप्लाइड फॉर भवाई के नजदीक खाडी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिसमें कुलदीप सिंह पुत्र रणदीप उम्र 26 वर्ष गांव दांवथल ग्राम पंचायत अंधेरी और पंकज कुमार पुत्र यशवंत सिंह उम्र 17 वर्ष गांव कुफर ग्राम पंचायत भवाई और नेत्रसिह 55 पुत्र हसनदेव गांव कुफर ग्राम पंचायत भवाई की मौके पर मौत हो गई है।
देर शाम यह हादसा पेश आया है हादसे की सूचना मिलते ही लोगों ने तीनों को खाई से बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों की मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए संगड़ाह हॉस्पिटल लाया गया है जिसके बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। पटवारी प्रदीप ने बताया कि मृतक के परिवारों को 25000 की राहत के रूप में दी जाएगी। ग्राम पंचायत प्रधान भवाई जोगिंद्र ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि पंकज कुमार 12वीं कक्षा का छात्र था।
हिमाचल कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव और भवाई पंचायत के पूर्व प्रधान बृजराज ठाकुर ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। डीएसपी मुकेश कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों का पता नहीं लगा है। पुलिस छानबीन रही है। उन्होंने कहा की तहकीकात जारी है।