नाहन : ऐतिहासिक चौगान मैदान में सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता का 4 मार्च को पीडब्ल्यूडी व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह समापन करेंगे नाहन में आज क्लब के पदाधिकारी पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पत्रकारों से बात करते हुए क्लब के महासचिव ओपी ठाकुर ने बताया कि खेल खेलो नशा छोड़ो टीम के साथ इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा बाहरी राज्यों की टीमें भी हिस्सा ले रही है अभी तक करीब 700 से भी अधिक खिलाड़ी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बने है।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का प्रशासनिक अधिकारी भी हिस्सा बने और उन्होंने भी यहां खेलकर युवाओं को नशे से दूर होकर खेल से जुड़ने का संदेश दिया। ओपी ठाकुर ने बताया कि भविष्य में युवाओं को खेलों से जोड़ने के मकसद से क्लब द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला के अलग अलग स्थानों में भी किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा खेल से जुड़ सकें।