Tuesday, January 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पांवटा साहिब : एक दिन में ही डाल दिया 12 हजार फुट लेंटर, गुरुद्वारा साहिब में 125 कमरों की सराय-अन्य निर्माण में कार सेवकों का तांता

पाँवटा साहिब : ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के परिसर में चल रहे निर्माण कार्य के तहत पहले फेस में रविवार को एक ही दिन में 12 हजार फुट का लेंटर डाला गया। यह निर्माण कार्य चार फेस में होना है जिसके लिए करीब तीन साल का समय लगेगा।

इसके अंतर्गत सराय में लगभग 125 कमरों के साथ साथ बेसमेंट में पार्किंग व्यवस्था, जोड़ा घर, प्रसाद काउंटर आदि की बेहतर सुविधाएं दी जाएगी। जिससे देश भर से आने वाली संगतों को ठहरने और पार्किंग में दिक्कत न हो। पहले चरण के तहत रविवार को एक फेस का 12 हजार फुट का कार सेवा से लेंटर डाला गया। इस दौरान अमृतसर से संत बाबा कश्मीर सिंह जी भूरीवाले व बाबा सुखविंदर सिंह जी व उनके मीडिया सलाहकार रामसिंह भिंडर भारी संगतों सहित कार सेवा के लिए पांवटा साहिब पहुंचे।

गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के उपप्रधान जत्थेदार सरदार हरभजन सिंह व प्रबंधक जागीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में देश भर से आने वाली संगतों को रहने के लिए एक भव्य सराय का निर्माण कार्य चल रहा है। इस आधुनिक भव्य सराय के प्रथम चरण के भवन का लेंटर का कार्य होना था जिसमें आज हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली राज्यों से भारी संख्या में संगतों ने भाग लिया। सराय के प्रथम चरण में 12000 फुट लेंटर का कार्य पूरा किया गया।