संगड़ाह : पालर पंचायत की एक 42 वर्षीय महिला द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार महिला द्वारा फंदा लगाए जाने के दौरान इसी गांव के 23 युवक ने जहर निगल लिया।
गुरुवार को युवक को गंभीर हालत में संगड़ाह अस्पताल लाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया। संगड़ाह अस्पताल में रात को पोस्टमार्टम की व्यवस्था न होने के चलते अगले दिन पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने महिला का शव परिजनों को सौंपा। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने बताया कि, पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंपा गया और मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। उधर युवक की हालत में सुधार बताया जा रहा है।