मुख्यमंत्री हुए कोरोना पॅाजिटिव, शीतकालीन सत्र, आभार रैली स्थगित

    0
    189
    FILE PHOTO

    शिमला : राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज नई दिल्ली में कोरोना पॅाजिटिव पाए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री का आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट का कार्यक्रम था, जिसे स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। उनके सभी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।

    मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने यहां कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आज नई दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव आने के पश्चात उनके 21 से 24 दिसम्बर, 2022 तक के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। 

    नरेश चौहान ने कहा कि धर्मशाला में 21 दिसम्बर को आयोजित की जाने वाली ‘आभार रैली’ भी स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार धर्मशाला में 22 से 24 दिसम्बर तक आयोजित होने वाला विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों की नई तिथियां शीघ्र निर्धारित की जाएंगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here