Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पुलिस ने चमेजी में हुए डबल मर्डर केस को सुलझाया, प्रेम प्रसंग से जुड़ा था मामला

पच्छाद : आखिरकार सिरमोर पुलिस ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के चमेजी में हुए दोहरे हत्याकांड को सुलझा दिया है पुलिस ने मामले में इसी गांव के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने 32 वर्षीय महिला व उसके बेटे को मौत के घाट उतारा था।

आरोपी व्यक्ति ने 20 अक्टूबर को 32 वर्षीय महिला व उसके 10 वर्षीय बेटे को तेजधार हथियार से मौत के घाट उतार दिया था।  नाहन में मीडिया से बात करते हुए एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि एसपी सिरमौर की अगुवाई में विशेष टीम का गठन किया गया था और आखिरकार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है उन्होंने कहा कि मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस को इस मामले को सुलझाने में मदद मिली है उन्होंने बताया कि कॉल रिकॉर्ड के आधार पर पता चला कि आरोपी व्यक्ति द्वारा एक साल में 969 बार इस महिला से बातचीत की गई थी जिस पर पुलिस को संदेह हुआ और आखिरकार यही व्यक्ति आरोपी निकला।

एसपी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने पहले महिला को मौत के घाट उतारा मगर यहां मौजूद उसके बेटे ने यह पूरा वाकया देखा जिसके बाद आरोपी व्यक्ति ने साक्ष्य मिटाने के लिए उसके 10 वर्षीय बेटे को भी मौत के घाट उतार दिया। SP ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्र के करीब 400 लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई थी और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही थी। 

इस डबल मर्डर को लेकर पुलिस मुख्यालय ने भी आरोपी की सूचना  देने के लिए 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था हालांकि किसी भी व्यक्ति से पुलिस को इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली।