लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया नाहन इकाई प्रबंधन को भेजा 41 सूत्रीय मांग पत्र

    0
    143

    नाहन: लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय आह्वान पर जिला मुख्यालय नाहन स्थित एलआईसी शाखा में शिमला डिवीजन के कार्यवाहक अध्यक्ष यशपाल ठाकुर की अगुवाई में शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार के माध्यम से 41 सूत्रीय मांग पत्र एलआईसी के उच्च अधिकारियों को भेजा गया।

    मांग पत्र सौंपने से पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष यशपाल ठाकुर एवं नाहन शाखा के सचिव संजीव शर्मा ने अभिकर्ताओं के साथ बैठक की जिसमें एलआईसी एजेंटों के हितों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि LIC प्रबंधन जिन सिफारिशों को लागू करने की बात कर रहा है वह पूरी तरह से अभिकर्ताओं के खिलाफ है। अतः सभी अभिकर्ताओं को एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ना होगा ताकि अभिकर्ताओं के भविष्य को अंधकार में होने से बचाया जा सके।

    इसके अलावा अपनी मांगों को लेकर कब-कब किस तरह से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा इसके बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाई । यशपाल ठाकुर ने वन नेशन, वन फेडरेशन और वन एजीटेशन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here