डा. बिन्दल ने माजरा में 7 करोड़ की लागत से हाॅकी एस्ट्रोटर्फ कार्य का निरीक्षण किया

    0
    146

    नाहन : शिक्षक दिवस के अवसर पर आज सोमवार रा.व.मा.पा. माजरा में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया जिमसें विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव  बिन्दल ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।

    इस अवसर पर सेवा निवृत शिक्षकों एवं अन्य शिक्षाविदों को सम्मानित करने का कार्यक्रम बहुत ही बेहतरीन ढंग से मनाया गया। ‘‘अपना गांव अपना देश’’ सामाजिक संस्था द्वारा डा. राजीव बिन्दल को सम्मानित भी किया गया।

    डा. बिन्दल ने इस अवसर पर कहा कि देश के दूसरे राष्ट्रपति एवं शिक्षाविद डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस 5 सितम्बर के अवसर पर शिक्षक दिवस का आयोजन करके संपूर्ण देश में गुरूजनों को याद करता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी यदि शिक्षा के प्रति पूर्ण रूपेण समर्पित हों तो गुरूजनों से उन्हें संपूर्ण ज्ञान की प्राप्ति हो सकती है और नरेन्द भाई मोदी की तरह विश्व की शख्सियत बन कर देश और समाज की सेवा कर सकते हैं।

    डा. बिन्दल ने इस मौके पर रा.व.मा.पा. माजरा के मैदान में 7 करोड़ की लागत से लगाए जा रहेे हाॅकी एस्ट्रोटर्फ कार्य का निरीक्षण किया। इस हाॅकी एस्ट्रोटर्फ के लगने से सिरमौर जिला के हाॅकी खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधा प्राप्त होगी। डा. बिन्दल ने इस मौका पर स्कूल में बनाए जा रहे परीक्षा हाॅल के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया।

    इस अवसर पर ब्रिजेश गोयल, कुलदीप ठाकुर, सतीश, अनुपम, अमित गुप्ता, हैप्पी के अलावा स्कूल के प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here