Tuesday, January 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

नाहन : राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन, राजीव बिंदल बतौर मुख्यातिथि रहे मौजूद

नाहन : हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन हो गया कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व विधायक डॉ राजीव बिंदल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे ।

विधायक राजीव बिंदल ने विजेता खिलाड़ियों को यहां पुरस्कार भी वितरित की किए। मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के मकसद से कई आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि जिस इंडोर स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई इस पर 8 करोड़ रुपए की राशि मौजूदा सरकार द्वारा खर्च की गई है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में टेबल टेनिस का हॉट और शूटिंग रेंज का निर्माण कार्य चला हुआ है। विधानसभा क्षेत्र के माजरा में करीब 7 करोड रुपए की लागत से एस्ट्रोटर्फ मैदान का निर्माण किया जा रहा है।

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी जम्मू में आयोजित होने जा रही नॉर्थ जोन की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।