नाहन : विधानसभा के माजरा क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आज़ादी गौरव यात्रा का आयोजन का आयोजन हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी मायनॉरिटी विभाग के प्रदेशाध्यक्ष इक़बाल चौधरी की अगुवाई में किया गया यह यात्रा माजरा बाज़ार से शुरू होकर मेलियों,जगत पुर मिश्रवाला,जगतपुर,क्यारदा व अन्य कई गाँव से होते हुए माजरा स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त हुई।
इक़बाल चौधरी ने बताया की देश आज़ादी के गौरवपूर्ण 75 वर्ष पूर्ण कर चुका है इन 75 वर्षों में हिंदुस्तान ने दुनिया में अपना परचम लहराया है जो कि इतिहास के सुनहरे पन्नो में अंकित है। उन्होंने कहा कि आज के दिन उन सभी वीर सपूतों को याद किया जा रहा है जिनकी बदौलत देश को आजादी मिली है।
इक़बाल चौधरी ने कहा की उनका परिवार भी शुरू से ही देश सेवा में हैं तथा परिवार के अनेकों सदस्य अभी भी देश की सेवा कर रहें तथा विभिन्न तरह के मेडल से नवाज़े जा चुके है। इस मौक़े पर पूर्व जिला परिषद सदस्य चैन सिंह,प्रधान रमज़ान राणा,काशू राणा आदि भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।