रोनहाट : शिलाई की ग्राम पंचायत झकाण्डों के भटोड़ी गाँव की एक महिला बीतें 5 दिनों से लापता चल रही है। परिवार के लोगों और पुलिस द्वारा जगह जगह तलाश करने के बाद भी लापता महिला का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 अगस्त को भटोड़ी गाँव की 27 वर्षीय मीरा देवी पत्नी हुकमी राम निवासी गाँव भटोड़ी, ग्राम पंचायत झकाण्डों, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर अपने घर से सुबह करीब साढ़े 6 बजे घास के लिए जंगल की तरफ गई थी। कई घंटों बाद भी जब महिला वापिस अपने घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों द्वारा हर जगह उसकी तलाश की गई। रिश्तेदारों और सगे संबंधियों से भी महिला के बारे में पता किया गया मगर लापता महिला का कहीं जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस चौकी रोनहाट में लापता महिला के पति हुकमी राम द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई।
लापता होने के बाद से महिला का मोबाईल फोन बंद चल रहा है हर जगह महिला को तलाशा गया है मगर अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस द्वारा लापता महिला की तस्वीर और जानकारी सभी पुलिस थानों और चौकियों को भेजे गये है। महिला के फोन की कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही है और पुलिस द्वारा लगातार लापता महिला की तलाश की जा रही है। आपको बताते चले कि लापता महिला के पास 3 बच्चे है जो लगातार परिवार वालों के साथ में अपनी माँ के वापिस आने की राह देख रहे है।
उधर, पाँवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि महिला की तलाश के लिए पुलिस का एक विशेष दल बनाकर रवाना किया गया है। बहुत जल्द लापता महिला को तलाश कर परिवार तक पहुंचा दिया जाएगा।