संगड़ाह : अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण किंकरी देवी की स्मृति में उनके गृह नगर संगड़ाह की 27 लाख से हो रहे पार्क निर्माण की जांच के लिए पहुंची टीम के लौटते ही पार्क की करीब 15 मीटर लंबी एक दीवार जमींदोज हो गई। उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार उक्त बहुचर्चित पार्क के निरीक्षण के लिए मंगलवार पहली तथा वीरवार को दूसरी टीम पंहुची।
ग्रामीण विभाग के सहायक अभियंता संदीप चौहान व कनिष्ठ अभियंता सूरज की टेक्निकल टीम द्वारा निर्माण कार्य की जांच किए जाने के दौरान विकास खंड संगड़ाह के कार्यवाहक एसडीओ संजय कांत के अलावा तीन कनिष्ठ अभियंता भी मौजूद रहे। जांच टीम द्वारा दीवार में आई दरारों संबंधी रिपोर्ट भी तैयार की जा चुकी है। सहायक अभियंता संदीप चौहान के अनुसार रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपा जाएगा।
विडंबना यह रही कि जांच टीम के लौटने के कुछ घंटे बाद ही गत रात्रि पार्क की दीवार ढह गई, जिससे लुधियाना संपर्क मार्ग बंद हो गया। 33KV विद्युत लाइन संगड़ाह-चाड़ना को भी काफी क्षति पहुंची। विद्युत विभाग सहायक अभियंता नंद लाल के अनुसार शुक्रवार को सूचना मिलते ही लाइन की मरम्मत का कार्य शुरु करवाया जा चुका है। रिटेनिंग वॉल गिरने से लाइन को काफी नुकसान हुआ।
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा की, जेसीबी व टिप्पर लगाए जा चुके हैं।
गौरतलब है कि 27 लाख की लागत से निर्माणाधीन किंकरी देवी पार्क व इंदौर स्टेडियम संगड़ाह के निर्माण कार्य में सरकारी में धन के दुरुपयोग व घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत दर्जन भर स्थानीय लोगों द्वारा उपायुक्त से की गई थी। जिसके बाद मंगलवार की पहली व दूसरी टीम ने जांच की।