शिलाई : भ्रष्टाचार को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले सिरमौर ज़िला के शिलाई विकास खंड में बिंडला-दिगवा ग्राम पंचायत का फ़र्ज़ी प्रस्ताव तैयार करके डेढ़ लाख रुपए की धनराशि जारी करने का मामला सामने आया है। पंचायत के प्रधान रण सिंह और उप-प्रधान संत राम ने मामले को लेकर विकास खंड अधिकारी शिलाई को शिकायत पत्र सौंप कर कार्यवाही की माँग की है ।
पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है की विकास खंड कार्यालय के कर्मचारी द्वारा यह फ़र्ज़ी प्रस्ताव तैयार किया गया है जबकि पंचायत की कार्यवाही पुस्तिका में इसके बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है । इस पूरे मामले में हैरान कर देने वाली बात ये है की फ़र्ज़ी प्रस्ताव पर ही सरकार द्वारा सड़क निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए की धन राशि भी जारी कर दी गई है।
कांग्रेस पार्टी के उप-नेता प्रतिपक्ष और शिलाई के विधायक हर्ष वर्धन चौहान ने बताया की बिंडला-दिगवा ग्राम पंचायत के प्रधान और उप-प्रधान उनके पास मामले की शिकायत लेकर आए थे जिसके बाद बीडीओ शिलाई को शिकायतपत्र सौंपकर निष्पक्ष कार्यवाही करने की माँग की गई है । उन्होंने बताया कि ये बात बहुत हैरान करने वाली है की पंचायत प्रतिनिधियों की जानकारी के बग़ैर विकास खंड कार्यालय के कर्मचारी फ़र्ज़ी प्रस्ताव तैयार करके सरकारी कोष से धनराशि की निकासी करते है और पंचायतों के विकास कार्यों के लिए स्वीकृति प्राप्त करते है। इससे ये साफ़ होता है की शिलाई विकास खंड में वर्तमान भाजपा सरकार में किस कद्र भ्रष्टाचार व्याप्त है।