कैबिनेट मीटिंग से सेब उत्पादको थी बड़ी उम्मीदें,
नाहन : आम आदमी पार्टी हिमाचल के किसान विंग के राज्य अध्यक्ष अनिंदर सिंह नॉटी ने जयराम सरकार पर बागवानों की अनदेखी का आरोप लगाया है उन्होंने कहा है कि प्रदेश में सेब सीजन यौवन पर है और सरकार की तरफ से कोई राहत सेब उत्पादकों को नहीं मिल पा रही है।
मीडिया से बात करते हुए अनिंदर सिंह नॉटी ने कहा कि कैबिनेट की बैठक से हिमाचल प्रदेश के सेब उत्पादकों को बड़ी उम्मीदें थी पर मात्र 6% जीएसटी कम कर सरकार ने इसे खुद उपदान के रूप में देने का फैसला लिया है जो ऊंट के मुंह में जीरा देने वाली कहावत को चरितार्थ किया है उन्होंने कहा कि 6% जीएसटी कम कर सरकार ने कोई बड़ी राहत नहीं दी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार से मांग करती है कि किसानों बागवान और उनके जितने भी संगठन पंजीकृत हैं उन्हें भी सीधे तौर पर उपदान दिया जाए ।
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि मंडियों में सेव बेचने की उचित व्यवस्था नहीं है और किसान सड़कों पर खड़ा होकर सेब बेचने को मजबूर है प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों बागवानों की समस्याओं को लेकर चीफ सेक्टरी की अध्यक्षता में एक कमेटी के गठन की बात कही है जो किसानों के साथ उपहास है । क्योंकि जब तक यह कमेटी अस्तित्व में आएगी तब तक सेब का सीजन समाप्त हो चुका होगा और प्रदेश की जय राम सरकार की सत्ता से विदाई हो चुकी होगी । उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सत्ता में आकर किसानों बागवानों की समस्याओं का रोड मैप बनाकर स्थाई समाधान करेगी ।