नाहन : अदालत के आदेशों के बाद आज अंजुमन इस्लामिया के चुनाव नाहन में संपन्न हुए । अदालत द्वारा गठित ट्रिब्यूनल के चेयरमैन व सदस्यों की देखरेख में चुनाव आयोजित करवाए गए । वैलेट पेपर के माध्यम से चुनाव में मतदान प्रक्रिया आयोजित हुई ।
अदालत द्वारा गठित ट्रिब्यूनल के चेयरमैन एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अमृत सिंह शाह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज अदालत के आदेशों के बाद अंजुमन इस्लामी के चुनाव आयोजित करवाए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि यह चुनाव प्रक्रिया पहली बार बैलेट पेपर के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ यहां जारी है ।
उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में 5 कैंडिडेट भाग ले रहे हैं जबकि करीब 750 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है । उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को देखते हुए मतदाताओं में खासा उत्साह हैं ।