नाहन : हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आज वित्त एवं लेखा परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें 30 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। इन 30 अभ्यर्थियों में जिला सिरमौर के पच्छाद तहसील के डिंगर- किन्नर गांव के मनीष ठाकुर का चयन बतौर अनुभाग अधिकारी के रूप में हुआ है।
मनीष ठाकुर जल शक्ति विभाग नाहन में कार्यरत थे। बता दें मनीष ठाकुर के छोटे भाई विनीत ठाकुर का चयन 2019 में HAS में BDO के पद पर हुआ है और विनीत ठाकुर अभी परियोजना निदेशक जिला सिरमौर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मनीष ठाकुर की सफलता से पूरे सैनधार क्षेत्र में खुशी का माहौल है.