Tuesday, January 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

नाहन : कौशल विकास निगम द्वारा 12 जुलाई को स्किल ओरिएंटेशन वर्कशॉप का किया जाएगा आयोजन

नाहन : जिला सिरमौर के लोगों को रोजगार व उद्यमिता के बारे में प्रेरित करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा 12 जुलाई 2022 को एसएफडीए हॉल नाहन में एक दिवसीय स्किल ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए कौशल विकास निगम की जिला समन्वयक मोनिका ठाकुर ने बताया कि कार्यशाला का संचालन करने का उद्देश्य कौशल निगम की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में उपायुक्त सिरमौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा करियर प्लानिंग पर अपने विचार प्रतिभागियों से साझा करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में सरकारी व निजी संस्थानों के छात्र भी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त, जिला कौशल समिति के सभी सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस कार्यशाला का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा कि जो युवा इस कार्यशाला में शामिल होना चाहते हैं, वह 12 जुलाई को दोपहर 11ः30 बजे एसएफडीए हॉल नाहन अवश्य पहुॅंचे।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार निगम की ई-मेल आईडी hpkvn.nahan@gmail.com पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।