राजगढ़ : पूर्व विस अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने पच्छाद भाजपा के नेताओं खासकर सांसद सुरेश कश्यप व पच्छाद विधायक रीना कश्यप पर पच्छाद के विकास को लेकर आरोप जड़ते हुए कहा कि पच्छाद के विकास का खोखला ढिंढोरा पीटने वाले भाजपाई ये बताएं कि पच्छाद की किन सड़कों पर पिछले साढ़े चार वर्षों में तारकोल बिछाया गया। हर घर नल योजना पर भी मुसाफिर ने कहा कि उन नलकों में पानी कब आएगा ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय मे करवाये गए कार्यों का श्रेय लेकर पच्छाद की जनता को विकास दिखाया जा रहा है। सराहां में आज भी पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। सराहां अस्पताल की बिल्डिंग कांग्रेस की देन है। सराहां अस्पताल को 100 बिस्तरों की घोषणा तो हुई पर आजतक एक भी नया बेड लगा और न ही किसी डॉक्टर की पोस्ट क्रिएट की गई। मुसाफिर ने कहा कि पच्छाद के नेताओं की अपनी डफली अपना राग है। जबकि क्षेत्र का विकास ठप पड़ा है।