Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

शिलाई : गिरिपार क्षेत्र के सबसे बड़े गांव में होगी हाटी खुमल़ी 

शिलाई : हाटी जनजातीय दर्जा देने की मांग को लेकर गिरिपार क्षेत्र में पिछले कुछ समय से थमा महा खुमल़ी का दौर फिर से शुरू होगा। इस बार की खुमल़ी में विशेष भी रहेगा। खुमली में जनजातीय दर्जा प्राप्त कर चुके पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के जौनसार बावर के लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा ताकि क्षेत्र में फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर किया जा सके।

रविवार को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा उपमंडल के सबसे बड़े गांव कमरऊ में हाटी समिति तिलौरधार ब्लाॅक  की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता युवा प्रधान मोहन सिंह ठाकुर ने की। बैठक में निर्णय लिया गया है कि गिरिपार क्षेत्र के सबसे बड़े गांव कमरऊ में 11 जुलाई को हाटी खुमल़ी होगी हाटी। इसके लिए गिरिपार क्षेत्र के सभी

वर्तमान तथा पूर्व जनप्रतिनिधियों को भी दिया जाएगा निमंत्रण, सभी वर्ग के हाटी एक मंच पर शामिल होंगे। इसमे जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर के लोगों को भी बुलाया जाएगा। इसके लिए कमरऊ गांव के मौजिज तथा युवाओं ने पूरी व्यवस्था बनाने की ली है। 11 बजे कमरऊ पंचायत भवन में प्रधान मोहन सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में गांव के लोगों से हाटी मुद्दे तथा कमरऊ में 11 जुलाई को होने वाली हाटी खुमल़ी के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर सुरजन सिंह कपूर अध्यक्ष ब्लाॅक यूनिट तिलौरधार, हाटी लोक संस्कृति उपसमिति के अध्यक्ष भाव सिंह कपूर, जगत सिंह तोमर शिक्षक एवं सदस्य हाटी समिति, पूर्व प्रधान मामराज ठाकुर, पूर्व प्रधान बहादुर सिंह तोमर, शुपाराम शर्मा पूर्व BDC सदस्य, खनन व्यवसाई खजान सिंह तोमर, सुरेन्द्र सिंह तोमर, अनिल तोमर, प्रेम सिंह तोमर, दिउड़ू राम ठाकुर, खजान सिंह शर्मा, कुलदीप सिंह ठाकुर सहित युवाओं ने बैठक में भाग लिया। हाटी खुमल़ी में हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिलाने में हुई प्रगति और भावी रणनीति पर चर्चा होगी। खुमल़ी में हाटी कला मंच के कलाकारों द्वारा लोक संस्कृति की झलक भी दिखाई जाएगी।