नाहन : मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल नाहन की एक एंबुलेंस पीजीआई चंडीगढ़ मरीज को छोड़कर लौट रही थी कि इस दौरान नेशनल हाईवे 07 कालाअंब-पोंटा साहिब मार्ग पर गौशाला के नजदीक पंजाब रोडवेज की बस के साथ जोरदार टक्कर हो गई । हादसे में एंबुलेंस चालक घायल हुआ है तो दूसरी और एंबुलेंस भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ।
गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान एंबुलेंस में कोई भी मरीज मौजूद नहीं था उधर हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ और मार्ग के दोनों छोरों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही । सूचना मिलते ही पुलिस थाना नाहन की टीम ने मौके पर पहुंची। घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन में चल रहा है