नाहन : जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक रानीताल व पक्का तालाब में शनिवार को भी एक बार फिर मछलियां मरने का मामला सामने आया है जिसके चलते यहां सम्बधित ठेकेदार को भारी नुकसान उठाना पड़ा हैं । तो दूसरी ओर नगर परिषद ने मत्स्य पालन विभाग को मछलियां मरने के मामले में जांच करने के लिए लिखा है ।
नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार तोमर ने बताया कि रानीताल व पक्का तालाब में भारी संख्या में मछलियों के मरने का क्रम जारी है । उन्होंने बताया कि विभाग की टीम ने जांच के दौरान पाया कि तालाबों में ऑक्सीजन की कमी व ओवरईटिंग के चलते मछलियां मर रही है । उन्होंने बताया कि अभी तक दो से अढाई टन मछलियां मर चुकी है । जिसका मुख्य कारण तालाबों में भारी बरसात के बाद ऑक्सीजन की कमी होना पाया गया हैं ।
उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन विभाग द्वारा तालाबों में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने को लेकर टेबलेट दी गई है । उन्होंने बताया कि ठेकेदारों को टेबलेट उपलब्ध करवाई जा रही है इसके अलावा तालाबों की साफ-सफाई के भी निर्देश संबंधित ठेकेदारों को दिए गए हैं।ताकि मछलियों के मरने का सिलसिला रोका जा सके और तालाबों की स्वच्छता बनी रहे।