नाहन : समाज सेवा में अग्रणी रोटरी क्लब नाहन अब ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएंगा। रोटी क्लब नाहन के नवनियुक्त अध्यक्ष नवीन गुप्ता आज नाहन में मीडिया से रूबरू हुए।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान नवीन गुप्ता ने कहा कि 1 जुलाई से उनकी नई कार्यकारिणी का कार्य शुरू हो जाएगा जिसकी वह खुद अब कमान संभालेंगे । उन्होंने कहा कि क्लब ने इस बार यह निर्णय लिया है कि ग्रामीण इलाकों में मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण पर रोटरी क्लब काम करेगा और हर जरूरतमंद की मदद क्लब द्वारा की जाएगी।
नवीन गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब ने यह भी निर्णय लिया गया है कि ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंद गरीब परिवारों की कन्याओं के सामूहिक विवाह भी क्लब द्वारा करवाई जाएगी इसके साथ साथ लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य व पर्यावरण के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।