नाहन : जिला सिरमौर के कांग्रेस नेताओं में गुटबाजी लगातार जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद् सिंह की जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस अलग-अलग धड़ों में बंटी दिखी । नाहन कांग्रेस का एक धडा कांग्रेस भवन नाहन में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जन्म दिवस मनाता दिखा तो एक अन्य धड़े ने आस्था स्कूल में वीरभद्र सिंह के जन्म दिवस पर दिव्यांग बच्चों को फल वितरित किए । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के जन्म दिवस पर कार्यक्रम में नाहन कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष समेत उनके समर्थक कांग्रेस भवन नाहन में नजर नही आए ।
मीडिया से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं द्वारा आज पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है उन्होंने कहा कि हिमाचल निर्माण में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह हर वर्ग के दुख दर्द को समझने वाले नेता थे । सोलंकी ने कहा कि सिरमौर जिला के विकास में उनका अभूतपूर्व योगदान रहा है जिसे हमेशा याद रखा जाएगा
गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा प्रतिभा सिंह के नाहन दौरे के दौरान कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी जग जाहिर हुई थी इसके पश्चात बीते सोमवार को कांग्रेस नेताओं में नोबत हाथापाई तक आन पड़ी थी और मामला पुलिस थाना जा पहुंचा । जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस हाईकमान ने तुरंत प्रभाव से सिरमौर कांग्रेस कमेटी को भंग करते हुए अध्यक्ष की जिम्मेवारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गंगूराम मुसाफिर को सौंपी हैं ।