नाहन : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर प्रदेश भर में तैयारियां जोरों पर है सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में जिला स्तरीय कार्यक्रम चौगान मैदान में आयोजित होगा जिसमें करीब 1400 लोग हिस्सा लेंगे।
जिला उपायुक्त रामकुमार गौतम ने आज ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया ।मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त राम कुमार गौतम ने बताया कि सिरमौर जिला में 15 स्थानों पर कार्यक्रम योग दिवस पर आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें जिला स्तरीय कार्यक्रम नाहन में आयोजित होगा इस कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व विधायक राजीव बिंदल मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे ।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में लोगों के योग करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी तरीके की समस्या का सामना यहां पहुंचने वाले लोगों को ना करना पड़े । उन्होंने कहा कि चौगान मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा ताकि लोग घर बैठ कर दी योग कर सके।