शिलाई : सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरवा जुनेली की छात्रा साक्षी ने जमा दो की परीक्षा में 96.6% अंक हासिल कर टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है साक्षी ने इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद ना केवल स्कूल प्रबंधन का बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली साक्षी करीब 10 किलोमीटर का सफर तय कर प्रतिदिन स्कूल पहुंचती है। स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचर्य केदार सिंह सूर्यवंशी ने बताया कि साक्षी होनहार छात्रा है और शैक्षिक गतिविधियों में हमेशा आगे रहती है। उन्होंने बताया कि साक्षी की उपलब्धि के बाद स्कूल अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है उन्होंने उम्मीद जताई कि साक्षी इसी तरह मेहनत कर भविष्य में अपने सपने को साकार करेंगी। प्रधानाचार्य ने बताया कि हाल में साक्षी को 10 वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सरकार की तरफ से लैपटॉप भी प्राप्त हुआ है।
वहीं साक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के अध्यापकों और अपने परिजनों को दिया है साक्षी ने कहा कि वह प्रशासनिक सेवा में जाकर IAS अधिकारी बनना चाहती है इसके लिए वह पूरी मेहनत करेंगी।