नाहन : सेना में नए भर्ती नियमों के विरोध में हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में युवा सड़कों पर उतर रहे । सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज दर्जनों युवाओं ने सड़क पर उतरकर अग्निपथ योजना यानि नए भर्ती नियमो का विरोध जताया। नाराज युवाओं ने ऐतिहासिक चौगान मैदान से लेकर डीसी कार्यालय तक रोष रैली भी निकाली।
मीडिया से बात करते हुए युवाओं ने जहां नए भर्ती नियमों का विरोध जताया वहीं कुछ युवाओं का यह भी कहना है कि 2 साल पहले वह सेना भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट और मेडिकल प्रक्रिया से गुजरे हैं मगर अभी तक उनकी लिखित परीक्षा नहीं करवाई जा रही है ऐसे में वह लेकिन परीक्षा का इंतजार कर रहे है मगर 2 सालों से कोरोना का हवाला देकर लिखित परीक्षा नहीं करवाई जा रही है। युवाओं ने कहा कि सुनियोजित तरीके से परीक्षा को रद्द करवाने की तैयारी हो रही है और जो नए भर्ती नियम केंद्र द्वारा लागू किए जा रहे हैं उससे वह बिल्कुल भी खुश नहीं है।
वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक अजय बहादुर सिंह भी युवाओं के समर्थन में उतर गए हैं अजय बहादुर सिंह ऐतिहासिक चौगान मैदान में प्रदर्शन कर रहे युवाओं से मिलने पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए अजय बहादुर सिंह ने कहा कि भर्ती के लिए जो नए नियम सरकार बनाने जा रही है वह बिल्कुल भी सही नहीं है और सेना से बडे पदों से सेवानिवृत्त हो चुके लोग भी इसका विरोध जता रहे है। उन्होंने कहा कि यह युवाओं के हित में नहीं है ऐसे में इस पर एक बार फिर से विचार होना चाहिए । उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर इस मामले में वह युवाओं के साथ खड़े रहेंगे और कानूनी लड़ाई इस मामले में लड़ी जाएगी।