हरिपुरधार : उप तहसील के गेहल गांव के सुरेश ठाकुर सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बन गए है। सोमवार को ही उन्होंने लेफ्टिनेंट कर्नल का पदभार ग्रहण किया है। सुरेश ठाकुर महल क्षेत्र से पहले ऐसे आर्मी ऑफिसर बन गए है जिन्होंने इस पद तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की है। उनकी इस सफलता से गेहल गांव के लोग जहां गौरववित हो रहे है वही समूचे महल क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
रविवार को जब ठाकुर के परिजनों को उनके लेफ्टिनेंट कर्नल बनने की सूचना मिली तो परिवार के सदस्यो के चेहरे खुशी से खिल गए। परिजनों को बधाईयां देने वालो का दिनभर तांता लग गया। प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के स्कूल से पूरी करने के बाद सुरेश ठाकुर ने मेट्रिक तक की शिक्षा हरिपुरधार के एक सरकारी स्कूल से पूरी की। 2001 में मेट्रिक , 2003 में जमा दो व 2006 में बीएससी की परीक्षा पास की। 2006 मे पढ़ाई पुरी करने के बाद उन्होने 2008 में देहरादून में अकादमी ज्वॉइन की,और 2009 जून मे आईएमए देहरादून से पास आउट हुए। 2013 मे कैप्टन बने व 2015 मे पदोन्नति मिलने पर मेजर बने।
देहरादून मे नॉर्थ ईस्ट और राष्ट्रिय राइफल्स में एलओसी पर भी वे अपनी सेवाए दे चुके है। रविवार को एक और पदोन्नति मिलने के बाद ठाकुर सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बन गए है।