नाहन : सिरमौर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा है कि रविवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के सलानी में कांग्रेस सद्भावना सम्मेलन के दौरान सामने आई तस्वीर दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में पहली मर्तबा किसी राजनीतिक कार्यक्रम में इस तरह की तस्वीरें पेश आई है। विनय गुप्ता नाहन में आज मीडिया से रूबरू हुए दरअसल रविवार को कांग्रेस के सद्भावना सम्मेलन के दौरान पहुंची प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के सामने कांग्रेस में खुलेआम गुटबाजी देखने को मिली और मंच के सामने बैठे कांग्रेसी नेताओं को मंच पर लाने के लिए प्रतिभा सिंह को हाथ जोड़ने पड़े थे। मीडिया से बात करते हुए जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि सिरमौर जिला अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है ऐसे में कांग्रेस की सम्माननीय अध्यक्षा के साथ जिला के कांग्रेस नेताओं का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। विनय गुप्ता ने यह भी कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस वर्चस्व की जंग लड़ रही है और पार्टी कई धड़ों में बंटी हुई है । उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस के करीब एक दर्जन दावेदार है वही सिरमौर जिला में विधायकों के टिकटों के लिए भी होड़ मची हुई है।
इस दौरान विनय गुप्ता ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया और कहा कि भाजपा एक बार फिर से बहुमत के साथ हिमाचल प्रदेश में सत्ता में आने वाली है, पत्रकार वार्ता में जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग भी मौजूद रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष बोले कांग्रेस सद्भावना सम्मेलन में सामने आई तस्वीर दुर्भाग्यपूर्ण – BJP
