Tuesday, January 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

नाहन : बारात में जा रही बोलेरो पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत, 12 घायल

नाहन –  विधानसभा क्षेत्र में कंडईवाला के समीप एक बाराती बोलेरो गाड़ी(HP 71 5876) दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 12 लोगों को चोटे आई है। बताया यह जा रहा है कि इस गाड़ी में करीब 20 से 22 लोग सवार थे।  मृतक की पहचान 62 वर्षिय कासिम अली पुत्र नूर अली निवासी लोहगढ़ हरिपुरखोल के रूप में कई गई है। घायलों की पहचान अब्दुल 8 साल ,गनी 19 साल, भूरा 35 साल ,गनी 21 साल,धूमल 40 साल,साफरदीन 35 साल,फिरोजखान 60 साल के रूप मे की गई है। बताया जा रहा है कि घायलों में से तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।घायलों को 108 एंबुलेंस व निजी वाहनों के जरिए डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के क्या कारण रहे अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।उधर इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बविता राणा ने बताया कि हादसे में एक की मौत हुई है जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन में चल रहा है । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है ।