Tuesday, January 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पांवटा साहिब : अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ पकड़ा तस्कर

पांवटा साहिब : पुलिस ने शराब की खेप के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। आरोपी से भारी मात्रा में नशे की खेप मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक  बीती देर रात को पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम ने अन्तर्राजीय सीमा बहराल पर नाकाबन्दी की हुई थी और नाकाबन्दी के दौरान आने-जाने वाली गाडियों की तलाशी की जा रही थी। इसी दौरान समय करीब 2:30 बजे रात एक पिकअप HP63-6949 वाहन यमुनानगर की ओर से मौका पर आया। जिसकी तलाशी के दौरान उक्त वाहन में ईंटो के नीचे शराब की पेटिया छुपाकर रखी हुई पाई गई तथा उक्त वाहन से FOR SALE IN HARYANA की शराब बरामद हुई जिसमे शराब देसी मार्का चार्ली माल्टा की 600 बोतलें और बीयर मार्का किंग फिशर की 60 बोतलें शामिल थी। उक्त वाहन को उस समय चालक निवासी गांव कांडो भटनोल, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश, उम्र 32 साल चला रहा था। वाहन चालक के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में HIMACHAL PRADESH EXCISE ACT के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।