नाहन : CPIM किसान और बागवानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेगी। सिरमौर जिला मुख्यालय में आज सीपीआईएम की बैठक आयोजित हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में राज्य कमेटी से जुड़े सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे।
मीडिया से बात करते हुए सीपीआईएम के राज्य सचिवालय सदस्य कुलदीप उत्तावर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में किसान बागवान कई समस्याओं से जूझ रहा है ऐसे में पार्टी ने निर्णय लिया है कि पार्टी किसानों बागवानो से जुड़े विभिन्न मुद्दों को अली करो चुनाव में उतरेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 90 प्रतिशत लोग कृषि बागवानी पर आधारित है मगर उनको फसलों व फलों के उचित मूल्य नहीं मिल पाते हैं।
सीपीआईएम का यह भी कहना है कि हिमाचल प्रदेश में लोगों को उचित शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है स्वास्थ्य व शिक्षण संस्थानों में अधिकतर पद खाली पड़े हुए हैं ऐसे में पार्टी ने निर्णय लिया है कि जून माह में पूरे हिमाचल प्रदेश में पार्टी स्वास्थ्य व स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े मुद्दे को प्रमुखता के आधार पर उठाएंगी।
सीपीआईएम का कहना है कि मौजूदा समय में महंगाई भी एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया है और आम आदमी महंगाई की मार नहीं झेल पा रहा है। सीपीआईएम का यह भी कहना है कि बढ़ती बेरोजगारी भी मौजूदा समय में बड़ी समस्या बनी हुई है और बड़ी संख्या में बेरोजगार हो रहे युवा नशे जैसी बुराइयों की तरफ जा रहा है।