Monday, January 13, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

हिमाचल में बढ़ती लोकप्रियता से घबराई भाजपा – मनीष ठाकुर


नाहन : 
आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश प्रभारी व दिल्ली की केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में आज आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया । आम आदमी पार्टी की दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मुख्य बस स्टैंड से लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक केंद्र शासित भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष ठाकुर ने कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते हैं सत्येंद्र जैन के खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है अभी तक सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी को कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए एक सोची समझी साजिश के तहत उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है क्योंकि हिमाचल प्रदेश में लाखों की संख्या में लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं और इससे भाजपा बौखलाई हुई है। पार्टी का दावा है कि अभी तक 10 लाख से अधिक लोगों ने हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

हमारी पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसी कहा गलत दुरुपयोग किया जा रहा है और जिस भी राज्य में चुनाव होते हैं उसी समय ऐसे विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ ऐसे हथकंडे  अपनाए जाते हैं पार्टी नेताओं का कहना है कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री व हिमाचल के पार्टी प्रभारी सत्येंद्र जैन को जब तक रिहा नहीं किया जाता है तब तक पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी का विरोध लगातार जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles