नाहन : जिला मुख्यालय स्थित निजी एसवीएन स्कूल ने शहर की एक प्राचीन बावड़ी को गोद लिया है जिसकी नियमित रूप से यहां स्कूल के बच्चों द्वारा सफाई की जाती है। स्कूल के ओलिव इको क्लब से जुड़े छात्रों ने आज प्राचीन बावड़ी की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया। दरअसल कोरोना के चलते पिछले 2 सालों से इस बावड़ी की सफाई नहीं हो पा रही थी। स्कूल प्रिंसिपल कुंदन ठाकुर ने बताया कि स्कूल द्वारा इस बावड़ी को गोद लिया गया है और इसकी सफाई का जिम्मा द्वारा उठाया गया है। उन्होंने बावड़ी के आसपास रहने वाले लोगों से अपील की है कि लोग ही यहां पर गंदगी ना फैलाएं ताकि सभी लोग बावड़ी के पानी का इस्तेमाल कर सके। ओलिव इको क्लब SVN स्कूल से जुड़े छात्रों ने बताया कि आज उन्होंने पूरा दिन इस प्राचीन बावड़ी की सफाई की है और अब वह क्षेत्र के आसपास के लोगों से भी सहयोग की अपील कर रहे हैं जो अक्सर यहां इस बावड़ी के किनारे कूड़ा फेंकते हैं।