नाहन : बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शिमला दौरा ऐतिहासिक रहने वाला है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लिए गौरव की बात है कि केंद्र सरकार 8 साल पूरा करने का जश्न राजधानी शिमला में मना रही है। मीडिया से बात करते हुए विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र से 1 हजार से अधिक कार्यकर्ता शिमला पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं और और उन्होंने लंबा समय हिमाचल प्रदेश में संगठन के विस्तार के लिए लगाया है उन्होंने कहा कि हिमाचल के परिपेक्ष्य को भलीभांति जानते हैं और यहां से पूर्ण रूप से परिचित है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सेवा और सुशासन के 8 साल देश को दिए है देश में ना कभी पहले ऐसा हुआ है और ना ही ऐसा भविष्य में होने वाला है। उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले कांग्रेस राज में केंद्र में भ्रष्टाचार फैला रहा और आतंकवाद और माओवाद सक्रिय रहा। उन्होंने कहा कि विकास और सेवा के मामले में पिछले 8 साल में देश लगातार आगे बढ़ा है और कोरोनावा काल में एक सशक्त राष्ट्र बन कर देश सामने आया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा में 200 करोड़ से अधिक लोगों को भारत निर्मित वेक्सीन लगाकर उन्हें सुरक्षा कवच प्रदान किया है।