Wednesday, January 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

JOA IT : HPSSC की कार्रवाई, अब 10 और अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द

हमीरपुर : जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) भर्ती गड़बड़ी मामले में मंडी पुलिस ने प्रारंभिक स्टेटस रिपोर्ट प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में पुलिस ने 10 और अभ्यर्थियों के नाम आयोग को बताए हैं, जिनकी भूमिका लिखित परीक्षा के दौरान संदिग्ध रही है। आयोग ने रिपोर्ट के आधार पर इन 10 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है। उम्मीदवारी रद्द होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अब 12 पहुंच गई है। 

आयोग ने इससे पूर्व मंडी जिला के सुंदरनगर और ऊना जिला के परीक्षा केंद्रों में नकल करने वाले दो अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द कर दी थी। रिपोर्ट मिलने के बाद अब जेओए भर्ती मामले में आगामी क्या कार्रवाई करनी है, इस पर आयोग ने मंथन शुरू कर दिया है। दरअसल, पोस्ट कोड 939 के तहत जेओए के 300 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है।

बीते 24 अप्रैल को इन पदों को भरने के लिए प्रदेश भर में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें 1.18 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। लेकिन मंडी जिला के सुंदरनगर और ऊना में एक परीक्षा केंद्र में नकल के मामले सामने आए थे। निजी संस्थान के स्टाफ पर पेपर लीक करने का आरोप भी लगा था।

बीते माह आयोग ने पुलिस अधीक्षक मंडी से इस भर्ती मामले में स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी। चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि पुलिस की प्रारंभिक स्टेटस रिपोर्ट मिली है। इस रिपोर्ट में 10 अभ्यर्थियों को नकल मामले में संलिप्त पाया गया है। इन सभी की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है। अब आगामी कार्रवाई पर आयोग की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।