काला अम्ब में जल्द शुरू होंगे STP और CETP प्लांट – DC

    0
    193

    नाहन : प्रदेश के बड़े औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब में 31 मई तक STP और CETP प्लांट काम करना शुरू कर देंगे।यह जानकारी नाहन में एनजीटी की बैठक के बाद डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम ने मीडिया से बात करते हुए दी। बैठक में एनजीटी के तहत किए जा रहे कार्यो की समीक्षा के दौरान कालाअंब व पांवटा साहिब में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए गए। DC रामकुमार गौतम ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र के त्रिलोकपुर  में STP और कालाअम्ब CETP  प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है जो 31 मई तक पूरा हो जाएगा जिसके बाद प्लांट से कनेक्शन जोड़े जाएंगे और सेफ्टी टैंक को में जाने वाला सीवरेज सीधा ट्रीटमेंट प्लांट में जाएगा।

    उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सीवरेज का पानी व फैक्ट्रियों से निकलने वाला दूषित पानी भी सीधा मारकण्डा नदी में छोड़ा जाता था मगर अब प्लांट से शुद्ध होकर यह पानी मारकण्डा नदी में छोड़ा जाएंगा। बैठक में नदी नालों को स्वच्छ करने के अलावा औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब और पोंटा साहिब में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई की गई।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here