हृदयराम समर्थक महिला का पलड़ा भारी
नाहन – सिरमौर जिला परिषद संगडाह वार्ड में बीजेपी अपना उम्मीदवार फाइनल नहीं कर पा रही है । सूत्रों की माने तो यहां टिकट फाइनल करने में बीजेपी को काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है। जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस का उम्मीदवार फाइनल माना जा रहा है।यह सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है। खास वजह यह भी है कि इस वार्ड से जो भी उम्मीदवार जीतेगी व सीधा जिला परिषद चेयरमैन की कुर्सी पर बैठेंगी क्योंकि जिला परिषद चैयरमेन की सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है । लिहाजा टिकट चाहने वालो की कतार भी लम्बी है।
गुटबाजी भी हो रही हावी
टिकट आबंटन को लेकर यहां बीजेपी के भीतर गुटबाजी भी हावी होती नजर आ रही है। सूत्रों की माने तो मुख्य रूप से हरिपुरधार क्षेत्र की दो प्रमुख दावेदार महिलाएं बताई जा रही है जिनके बीच टिकट को लेकर खींचतान चली हुई है।
ह्रदय राम समर्थक महिला का पलड़ा भारी
टिकट के लिए यहां पूर्व विधायक हृदय राम समर्थक महिला का पलड़ा भारी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक भी अपने समर्थक महिला को टिकट देने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे है और लगातार टिकट देने की पैरवी कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी का दूसरा गुट लगातार अपनी पसंद की उम्मीदवार को मैदान में उतारना चाह रहा हैइस गुट द्वारा दलील दी जा रही थी कि बीते विधानसभा चुनाव में भी संबंधित उम्मीदवार ने पार्टी के खिलाफ कार्य किया था लिहाजा यहां टिकट देना उचित नहीं है। इस बात को लेकर यह खेमा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने शिमला भी जा चुका है।