नाहन – वर्तमान सरकार प्रदेश में गुणवता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने व विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आधार भूत सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयासरत है। यह बात ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने लगभग 2 करोड़ 10 लाख रूपये की लागत से पांवटा विधानसभा क्षेत्र में बनने वाले विभिन्न स्कूलों के भवन व प्रयोगशाला निर्माण कार्यक्रम की आधारशिला रखते हुए कही।ऊर्जा मंत्री ने ग्राम पंचायत पुरूवाला में 1 करोड 15 लाख रूपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरूवाला में विज्ञान प्रयोगशाला भवन के निर्माण की आधारशिला रखी। इसके उपरान्त उन्होंने ग्राम पंचायत निहालगढ़ में 56 लाख 38 हजार की लागत से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त भवनों का शिलान्यास किया। इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री द्वारा ग्राम पंचायत गोरखुवाला में 38 लाख 18 हजार की लागत से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोरखुवाला के अतिरिक्त भवनों की नीव रखी।इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल व भवनों के निर्माण कार्यों को समय पर गुणवता का ध्यान रखते हुए पूरा किया जाए।