Tuesday, January 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

हिमाचल : डिपुओं में मिलेगा अब कपड़ा, कॉपी और स्टेशनरी भी

शिमला  : हिमाचल के सरकारी डिपुओं में अब राशन के अलावा कपड़ा, कॉपी, साबुन और स्टेशनरी का सामान भी मिलेगा। इन पर सब्सिडी नहीं होगी। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (बीओडी) की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। अब सरकार की मंजूरी के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। एक दशक पहले भी डिपुओं में बिना सब्सिडी के सामान मिलता था। फिर इसे बंद कर दिया था। अब इस योजना को फिर से लागू किया जा रहा है। खाद्य आपूर्ति निगम की मानें तो बाजार मूल्य की अपेक्षा लोगों को सस्ता सामान मिलेगा।

कंपनी से जो रेट मिलेगा, उसमें थोड़ा मार्जन रखकर लोगों को सामान दिया जाएगा। इससे खाद्य आपूर्ति निगम की आय में बढ़ोतरी होगी, वहीं लोगों को भी सस्ता सामान उपलब्ध होगा। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि प्रदेश के डिपुओं में बिना सब्सिडी के भी सामान दिया जाएगा। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। जल्द योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा।