नाहन – सिरमौर जिला के सबसे ऊंची चोटी चूड़धार करीब डेढ़ फीट ताजा हिमपात हुआ है। चूड़धार में सीजन का यह चौथा हिमपात है। बर्फबारी के साथ ही चूड़धार यात्रा पर भी रोक लग गई है भारी हिमपात के कारण चूड़धार में मंदिर के कपाट अब बंद कर दिए गए है। ऐसे में श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वह चूड़धार यात्रा पर ना जाएं । मंदिर सेवा समिति के प्रबंधक बाबूराम शर्मा ने बताया कि चूड़धार में भारी हिमपात हुआ है ऐसे में चूड़धार यात्रा पर रोक लगा दी गई है । उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चूड़धार में रखा गया पूरा स्टाफ वहां से लौट चुका है ऐसे में श्रद्धालु चूड़धार की तरह ना जाए क्योंकि वहां उन्हें किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल पाएगी। ताजा हिमपात के कारण सिरमौर जिला ठंड की चपेट में आ गया है खासकर जिला के ऊपरी इलाकों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।