नाहन : सिरमौर जिला के हरिपुरधार में पेश आए दर्दनाक सड़क हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए और जांच कमेटी 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपेगी। आज हिमाचल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और रेणुका के विधायक विनय कुमार ,डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा और एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने हरिपुरधार में दुर्घटना स्थल का जायजा लिया।
मीडिया से बात करते हुए विधायक विनय कुमार ने कहा कि इस दर्दनाक सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं जिनका प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी घायलों का मुफ्त और बेहतर इलाज करवाया जा रहा है और इस बाबत सभी अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। विनय कुमार ने यह भी कहा कि बस हादसे के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोगों ने अहम भूमिका निभाई है साथ ही समय रहते प्रशासनिक टीम में भी मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने हादसे पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है
डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा ने कहा कि प्रशासन द्वारा हादसे की न्यायिक जांच करवाई जा रही है और 15 दिनों के भीतर जांच कमेटी को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए है ताकि हादसे के असल कारणों का पता चल सके। गौरतलब है कि शुक्रवार को हरिपुरधार में बस हादसा पेश आया था दुर्घटनाग्रस्त बस में 66 लोग सवार थे हादसे में 14 लोगों की मौत हुई


