ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

0
73

नाहन : ज़िला स्तरीय गणतंत्रत दिवस समारोह हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने इस संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। प्रियंका वर्मा ने कहा कि मुख्यातिथि सर्वप्रथम कारगिल शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों एवं ज़िलावासियों की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यातिथि द्वारा प्रातः 11.00 बजे चौगान मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा। जिसके उपरांत पुलिस, होमगार्ड्स तथा अन्य टुकड़ियों द्वारा भव्य मार्चपास्ट किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अन्य को सम्मानित भी किया जाएगा। उत्कृष्ट कर्मचारियों की सूची सभी विभागों को उपायुक्त कार्यालय सिरमौर को समय पर उपलब्ध करवानी होगी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

उपायुक्त ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए निर्धारित उत्तरदायित्वों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लोक निर्माण, जल शक्ति, पुलिस, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा नगर निगम सिरमौर को कार्यक्रम के विषय में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। प्रियंका वर्मा ने सभी विभागों से आग्रह किया कि समस्त अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों सहित कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित बनाएं।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी सिरमौर एल.आर. वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक योगेश रोल्टा, सहायक आयुक्त उपायुक्त विवेक शर्मा, सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here